none

मध्यप्रदेश के दो शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली में नियुक्तियां , मकरंद और चारी को कमान

none

मध्यप्रदेश के दो शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली में नियुक्तियां , मकरंद और चारी को कमान 

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं लवली खनूजा की रपट ,
इंदौर-भोपाल के पुलिस कमिश्नर का ऐलान
CM के भरोसेमंद मकरंद को भोपाल और हरिनारायणचारी को इंदौर की कमान
 भोपाल ADG को दिल्ली भेजा
मध्यप्रदेश सरकार ने मकरंद देउस्कर को भोपाल और हरिनारायणचारी मिश्र को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाने का फैसला कर लिया है। मकरंद देउस्कर 1997 बैच के IPS अफसर हैं। उन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री का OSD बनाया गया था। उनको सीएम के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है। वहीं, हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के IPS अफसर हैं। मिश्र इस समय इंदौर IG हैं। वे इससे पहले ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट और खंडवा में SP रह चुके हैं। इंदौर ASP, महू SDOP और राज्यपाल के ADC भी रहे हैं। इधर, मौजूदा वक्त तक भोपाल के ADG रहे साई मनोहर का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें मध्यप्रदेश भवन में OSD बनाया गया है। इंदौर में यह पद नहीं था।
भोपाल DIG बने एडिशनल पुलिस कमिश्नर
भोपाल के DIG इरशाद वली को एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। भोपाल (उत्तर) एसपी विजय खत्री को जोन-3 की जिम्मेदारी सौंपी है। जोन-4, ट्रैफिक के साथ ही अन्य जिम्मेदारी भी उनके पास होगी। भोपाल (दक्षिण) एसपी साई कृष्ण एस. थोटा को डिप्टी कमिश्नर जोन-1 बनाया गया है। जोन-2, क्राइम के साथ ही देहात पुलिस एसपी की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी। भोपाल के ASP (जोन-1) अंकित जायसवाल को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जोन-1 बनाया गया है। इसी तरह CSP (जहांगीराबाद, भोपाल) अभिनव विश्वकर्मा को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (जहांगीराबाद) बनाया गया है।
इंदौर DIG होंगे एडिशनल पुलिस कमिश्नर
इंदौर के DIG मनीष कपूरिया को एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है। इंदौर (पश्चिम) SP महेश चंद्र जैन को डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। इंदौर में जोन-3 और जोन-4 उनके जिम्मे होंगे। इंदौर (पूर्व) एसपी आशुतोष बागरी को डिप्टी कमिश्नर जोन-1 बनाया है। जोन-2 और इंदौर देहात SP का दायित्व भी उन पर होगा। इंदौर SP (मुख्यालय) अरविंद तिवारी को डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) बनाया गया है। उन पर ट्रैफिक समेत कुछ अन्य दायित्व भी होंगे। CSP (आजादनगर, इंदौर) मोती उर रहमान को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। मोती उर रहमान पर साइबर, डेटा एनालिसिस समेत कुछ अन्य जिम्मेदारियां होंगी।

Follow Us On You Tube