none

राजस्थान आयकर अन्वेषण शाखा की छापेमारी, करोड़ों की अघोषित संपत्ति और लेन-देन की जानकारी आई सामने

none

राजस्थान आयकर अन्वेषण शाखा की छापेमारी, करोड़ों की अघोषित संपत्ति और लेन-देन की जानकारी आई सामने

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं राजस्थान से रामदयाल मीणा की रपट,
जयपुर जिले में राजस्थान आयकर अन्वेषण शाखा की छापेमारी में करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति और लेन-देन की जानकारी सामने आई है. जयपुर के तीन कारोबारी समूह पर मारे गए छापे में अब तक एक करोड़ 75 लाख रुपये नगद राशि जब्त की जा चुकी है.
वहीं, करोड़ों रुपये की ज्वेलरी भी आयकर विभाग  ने संदेह के दायरे में रखी है. कारोबारियों से मिली पेनड्राइव और डिजिटल दस्तावेज में बड़ी संख्या में अवैध लेनदेन और कारोबार की जानकारी मिली है. सहयोगी कंपनियों की ओर से किए जा रहे कारोबार में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई है.
आयकर विभाग ने इस सप्ताह ज्वेलरी और फाइनेंस कारोबार  से जुड़े बड़े कारोबारी समूहों पर छापा मारा था. जयपुर, उदयपुर  और मुंबई  में हुई कार्रवाई में अब तक 56 में से 30 ठिकानों पर जांच पूरी हो चुकी है. कारोबारियों के आवास और मुख्य दफ्तरों पर आयकर विभाग की टीमें अभी भी मौजूद हैं.

Follow Us On You Tube