लखनऊ

बसंत लाल आईटीआई में 38  छात्र-छात्राओं में टैबलेट बांटे गये... की गयी यह अपील

लखनऊ

लखनऊ (जुगल किशोर) : राजधानी में बुद्धेश्वर मोहान रोड स्थित बसंत लाल आईटीआई में छात्र-छात्राओं में टैबलेट बांटे गए। टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि रामशंकर राजपूत (महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र लखनऊ), दिवाकर सेठ (पूर्व अध्यक्ष परिश्रामिक महिला बाल विकास विभाग यूपी) शिवपाल सांवरिया ( पार्षद राजाजीपुरम) ने की। उन्होने कहा कि शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए टैबलेट वितरित किये गये हैं। 
इस दौरान छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ उठाएं। यदि सफलता के पथ पर तेजी से आगे बढ़ना है, तो आधुनिकता के दौर में हाईटेक होने की जरूरत है। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे वक्त के अनुसार खुद को ढालते हुए आगे बढ़ें। सफलता की ऊंचाइयों पर आसानी से पहुंच सकें और दुनिया को मुट्ठी में बंद कर सकें, इसके लिए ही छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 
टैबलेट वितरण के संबंध में बसंत लाल आईटीआई के प्रधानाचार्य अमित दिवाकर ने बताया कि 38 छात्र-छात्राओं में टैबलेट बांटे गये हैं, जो शेष बच्चे बांकी रह गये हैं उनको भी टैबलेट उपलब्ध करवाया जायेगा। 
इन छात्र-छात्राओं में बांटा गया टैबलेट
अभय कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक यादव, आकाश चौरसिया, आकाश दुबे, आकाश वर्मा, आलोक वर्मा, अमित गौतम, अमित कुमार, अंकित गौतम, अनुराग सिंह, आशुतोष सिंह, अश्विनी चौहान, अतुल कुमार, अवनीश यादव, विपिन वर्मा, दिलीप कुमार तिवारी, कौशल कुमार, मनीष यादव, मनमोहन सिंह लोधी, मनोज, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद मकसूद, महेंद्र मौर्य, नेहा सिंह, पवन श्रीवास्तव, पूजा रावत, प्रियांशु यादव, राहुल, राहुल वर्मा, रामकिशोर शर्मा, शिव किशोर शर्मा, शिवेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, विनीत कुमार यादव, विपिन कुमार, यश गुप्ता, योगेंद्र कुमार सिंह।

Follow Us On You Tube