उत्तर प्रदेश

माफिया असलम पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई... 5 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश

अजय चौहान (अजय चौहान) : उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज कासगंज में प्रशासन ने कुख्यात सटटा, जुआ, मादक पदार्थ किंग असलम की सारी सम्पति को जब्त किया गया है।जब्त की गई सम्पति अवैध धन अर्जित कर बनाई गई थी। जिसकी कीमत पांच करोड रूपये की आंकी जा रही है। प्रशासन ने जब्तीकरण की कार्रवाई से पूर्व मुनादी भी कराई। 
दरअसल यह कार्रवाई डीएम हर्षिता माथुर के आदेश और एसडीएम पंकज कुमार, तहसीलदार अजय कुमार के स्पष्टीकरण के बाद पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे की देखरेख में कुख्यात जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ माफिया असलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी बड्डू नगर के खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई ढोल बजाकर तथा एलांउस कर की गई है। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के मुताबिक असलम के खिलाफ  वर्ष 1997 से 2022 तक सटटा, जुआ, मादक पदार्थो की तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ 20 मामले कासगंज कोतवाली में दर्ज हैं। उक्त माफिया द्वारा अवैध तरीके धन अर्जित परिजनो के नाम चल अचल संपत्ति को एकत्रित कर लिया था। ऐसे अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का चाबुक लगातार चल रहा है। आज ढिढौरा पीटकर तथा एलांउस कराकर असलम की पत्नी फरजाना के नाम पर 75.48 वर्ग मीटर का मकान मोहल्ला बडडू नगर में मोहल्ला पीर छल्ला में 68.69 वर्ग मीटर, ठंडी सडक पर 111.6वर्ग मीटर के मकान के अलावा भाई नाजिम, कासिम और उनकी पत्नियों के  नाम 0.0121 हैक्टेयर कृषि भूमि एवं एक टोयोटा किलोस्कार  कार के अलावा राँयल इन्फील्ड बाइक पुत्र सोहिल अंसारी के नाम को अवैध मनाते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) जब्त की गई है। जब्त की गई कुल बाजारों सम्पति की कीमत पांच करोड रूपये की आंकी जा रही है।

 

Follow Us On You Tube