none

कृषि कानून वापसी बिल पास, प्रधानमंत्री मोदी के अनूरोध को विपक्ष ने अस्वीकार किया

none

कृषि कानून वापसी बिल पास, प्रधानमंत्री मोदी के अनूरोध को विपक्ष ने अस्वीकार किया 

भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी की रपट,
हंगामे के बीच आज लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है. सुबह संसद का सत्र शुरू होते ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने किसानों के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया था. इसके बाद लोकसभा सत्र को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद सत्र शुरू होते ही कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा से पास हो गया. 
संसद का सत्र शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों से अपील की थी कि संसद में हंगामा न करें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह हर सवाल का जवाब देने के लिए राजी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र बहुत खास है. इसके बावजूद संसद का सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया.

Follow Us On You Tube