भोपाल

सेवा सहकारी समिति पर 30 अक्टूबर से मिलेगा डीएपी खाद

भोपाल

सेवा सहकारी समिति पर 30 अक्टूबर से मिलेगा डीएपी खाद

 अशोक नगर से दिनेश कुमार जैन की रपट 

अशोकनगर-जिले में 2739 मैट्रिक टन डीएपी खाद प्राप्त हो गई है। जिले के किसानों को 30 अक्टूबर से शासकीय सेवा सहकारी समितियों के माध्यतम डीएपी खाद का वितरण किया जायेगा। उक्ताटशय की जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि श्री एस.के.माहोर ने बताया कि कृषक भाई डीएपी खाद संबंधित क्षेत्र के नजदीकी सेवा सहकारी समिति पहुंचकर खाद प्राप्त  कर सकते है। उन्होंंने बताया कि जिले के ड्यू और ओवर ड्यू कृषक भी संबंधित समिति डीएपी खाद ले सकते है। उन्हों्ने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि कृषक बंधु अनावश्यक खाद के लिए परेशान न हो। समितियों के माध्यम  से आसानी से खाद प्राप्त कर सकते है।

Follow Us On You Tube