उत्तर प्रदेश

तेज आंधी व बारिश ने बरपाया कहर... 2 की मौत , कई घायल, पेड़ व‌ दीवारें गिरीं

उत्तर प्रदेश

अमेठी ( रमेश त्रिपाठी) : जनपद सहित पूरे प्रदेश में पंद्रह दिनों से बदन को झुलसा देने वाली गर्मी से सोमवार को लोगों जहां राहत मिली तो वहीं तेज धूलभरी आंधी व वर्षा ने कई स्थानों पर कहर भी बरपाया। जिसमें कई लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। टीन सेड व पक्की दीवारें भी आंधी से जमींदोज हो गयी ।

बता दें कि अमेठी में भयावह रूप धारण किए आंधी से अनेक जगहों पर पेड़ और विधुत पोल धराशाई हो गए, जिससे कस्बों, नगरों और गांवों में बिजली बाधित है आज भी अमेठी में बूंदाबांदी हो रही है। बारिश होने की प्रबल संभावना है। वर्षा के कारण सड़कें कीचड़ युक्त हो गयी है, जिन पर चलना दुश्वार हो गया है ‌।

गौरीगंज जिला मुख्यालय पर तेज आंधी व वर्षा के चलते सब्जी मंडी, चौक बाजार स्टेशन रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रों के घरों के पंखा, टीवी, कम्प्यूटर ट्यूबलाइट आदि जल गए, सबसे बुरा हाल शंकर गंज का रहा जहां धूलभरी आंधी से चाट व अंडे की दुकानों जूठे दोना पत्तल लोगों के मुंह पर उड़ उड़ कर गिर रहे थे  ।

Follow Us On You Tube