none

ममता बनर्जी ने बैठकर गाया राष्ट्रगान, फिर बीच में छोड़ दिया अधूरा! भाजपा नेता ने पुलिस में की शिकायत

none

ममता बनर्जी ने बैठकर गाया राष्ट्रगान, फिर बीच में छोड़ दिया अधूरा! भाजपा नेता ने पुलिस में की शिकायत 
 
बीजेपी बंगाल ने ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी  पहले बैठी रहीं, फिर उठीं और बीच में भी राष्ट्रगान  गाना बंद कर दिया. एक मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश के साथ ही गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है.
 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  पर मुंबई दौरे के दौरान राष्ट्रगान के अपमान के आरोप लगे हैं और भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ममता बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. बता दें कि ममता बनर्जी तीन दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर पहुंची हैं और इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  और शिवसेना के नेताओं के साथ मुलाकात की.
ममता बनर्जी ने बैठकर गाया राष्ट्रगान, फिर बीच में छोड़ा!
बीजेपी नेता प्रतीक करपे  का आरोप है कि ममता बनर्जी  ने बैठकर राष्ट्रगान गाना शुरू किया और इसे पूरा किए बिना 2-4 लाइनें गाकर रोक दिया. प्रतीक करपे ने ट्वीट कर कहा, 'क्या यह राष्ट्रगान का अपमान नहीं है? उपस्थित तथाकथित बुद्धिजीवी क्या कर रहे थे जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान शुरू किया. इतना ही नहीं फिर वो आगे बढ़ी और बीच में अचानक रोक दिया.'
बीजेपी बंगाल ने भी साधा निशाना
इसके साथ ही राष्ट्रगान के अपमान को लेकर बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने भी ममता पर निशाना साधा. बीजेपी बंगाल ने ट्वीट कर कहा, 'ममता बनर्जी पहले बैठी रहीं, फिर उठीं और बीच में भी राष्ट्रगान गाना बंद कर दिया. एक मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश के साथ ही गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है.'

Follow Us On You Tube