none

केंद्र सरकार के 51 में से 28 मंत्रालय किराए के भवन में l

none

केन्द्र सरकार के 51 में से 28 मंत्रालय किराए के भवन में ।
लगभग सभी भवन कांग्रेसी नेताओं के ।हर साल 1000 करोड़ का किराया ।

 कांग्रेस क्यों नई पार्लियामेंट बिल्डिंग सेंट्रल विस्टा को रोकना चाहती है?
अभी तक भारत सरकार के 51 में से 28 मंत्रालय किराए की बिल्डिंग में चल रहे है जो ज्यादातर कांग्रेसी नेताओं की है। इन पर केंद्र सरकार को हर साल 996 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते है। इसमे अकेले रोबोट वाड्रा की  रेंटल इन्कम 58 करोड़ सालाना हैं। सोनिया गांधी  के खास सैम पित्रोदा को 32 करोड़ रू सालाना किराया मिलता है। ऐसे कई और नेताओं की बिल्डिंग में किराए पर भारत सरकार के मंत्रालय चल रहे हैं। नई  बिल्डिंग में शिफ्ट होने से ये सारी काली कमाई बंद हो जाएगी। 
मोदी जी के आने के बाद अभी तक कांग्रेस के काले चिट्ठे खुल रहे है। किस हद तक कांग्रेस ने देश को लूटा है, देश को अपने घर की कंपनी की तरह चला रहे थे, सच कहते हैं कि कांग्रेस ने अंग्रेजो से ज्यादा भारत को लूटा हैं।

Follow Us On You Tube