भोपाल

केन बेतवा लिंक परियोजना को केन्द्रीय केबिनेट ने दी मंजूरी* *प्रदेश अध्यक्ष ने जताया प्रधानमंत्री जी का आभार

भोपाल

*केन बेतवा लिंक परियोजना को केन्द्रीय केबिनेट ने दी मंजूरी* 

*प्रदेश अध्यक्ष ने जताया प्रधानमंत्री जी का आभार*

 

भोपाल। केन्द्रीय केबिनेट में आज केन बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड की न सिर्फ प्यास बुझेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। 

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से 44 लाख 605 करोड़ रुपये लागत से मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा समेत बुंदेलखण्ड क्षेत्र में पानी की समस्या से नागरिकों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश में 08 लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होने से कृषि के क्षेत्र में विकास होगा। 

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि लाखों लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की सौगात देने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Follow Us On You Tube