धर्म

अमेठी : शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, गंगाजल, दूध, दही, शहद से लोगों ने किया शिवभिषेक

धर्म

अमेठी ब्यूरो चीफ ( रमेश त्रिपाठी) :  आज अमेठी के शिव मंदिरों में  शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ा l अमेठी जनपद के पीढ़ी स्थित तपेश्वर नाथ धाम, ताला में मुकुट नाथ धाम, मुंशीगंज के प्राचीन शिवालय, गौरीगंज के राजगढ़ में झारखंडेश्वर सहित तिलोई के शिवपुर, कमई, खानापुर वन,जमुरवा के शिवालय व बाबा बिल्लेश्वर पर कांवड़ियों व श्रद्धालुओं द्वारा लाया गया गंगा जल, बेल पत्र, भांग, दूध, दही और शहद से भगवान शिव का अभिषेक कर भक्तों ने मन्नतें मांगी l हर हर महादेव के जयघोष से जिले के सभी शिवालय शिवमय हो गए l मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखा l

वेदों व पुराणों में कहा गया है कि भगवान शिव की अतिशय प्रिय रात्रि ही शिवरात्रि है l देवाधिदेव भगवान शिव उनकी पत्नी मां पार्वती पुत्र गणेश व कार्तिकेय सहित पूरा शिव परिवार हिंदू धर्म में पूजित व प्रतिष्ठित है, क्योंकि ये सभी देव मनुष्यों के कल्याणकारी हैं l

हिंदू  पंचांग के अनुसार  फाल्गुन मास के  कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को  भगवान भोलेनाथ  और माता पार्वती का विवाह हुआ था। जिसे हर साल महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है l इस दिन शिव जी के भक्त श्रद्धा  और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं  और विधि विधान से  उनकी आराधना करते हैं। 

मान्यता है कि  महाशिवरात्रि के दिन भगवान  भोलेनाथ  पृथ्वी पर मौजूद सभी  शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव उपासना का फल भक्तों को कई  गुना प्राप्त होता है।

Follow Us On You Tube