जबलपुर

बच्चों में दिखी उमंग जबाहर गंज हनुमान जी मंदिर में कर रहे लिपाई पुताई*

जबलपुर

*बच्चों में दिखी उमंग जबाहर गंज हनुमान जी मंदिर में कर रहे लिपाई पुताई*

गाडरवारा पुरानी गल्ला मंडी स्थित हनुमान जी के मंदिर की सेवा का जिम्मा इन बच्चों ने लम्बे समय से उठा रखा है 10 वर्ष से 15 वर्ष तक के ये बच्चे रोज इस मंदिर की आरती ढोलक मंजीरे के साथ करते है व मंदिर में जो भी राशि आरती में आती है उस राशि मे अपने घरों से मिलने वाली जेब खर्चे की राशि को भी मंदिर हेतु सामग्री खरीद करते है इन्होंने ढोलक मंजीरे पूजन थाली दीपक इत्यादि खरीदी 

वही अब दीवाली के समय सभी जगह रँगाई पुताई का कार्य चल रहा है उसी को देखकर सब बच्चों ने मिलकर डिस्टम्बर व आयल पेंट ब्रस लेकर अपने नन्हे नन्हे हाथों से ये बच्चे जुट गए मंदिर की रँगाई पुताई में वास्तव में धार्मिक आस्था का यह नज़ारा ही ईश्वर की भक्ति शक्ति का यही सूचक है इन बच्चों में आशीष कुशवाहा ,राहुल रजक ,यश कुर्मी ,कृष्णा राजपूत ,रोहित रजक ,आयुष कुशवाहा, गगन साहू ,आर्यन राय ,नितिन रजक, अंशुल कुशवाहा ,आकाश कुशवाहा, चंदन गोलंदाज ,महेश श्रीवास ,पंकज श्रीवास सम्मिलित है 


       

Follow Us On You Tube