none

नकली मावा,पनीर दूध बनाने वाली डेयरी पर छापा, सील

none

नकली मावा,पनीर  दूध बनाने वाली डेयरी पर छापा, सील 
 
भोपाल से संपादित राधावल्लभ शारदा एवं रवि की रपट , टिप्पणी मुरैना जिले में लगता है नकली मावा पनीर दूध बनाने का धंधा बहुत पुराना है,कई बार थोक में मावा पनीर दूध पकड़ा गया परन्तु ठोस परिणाम नहीं निकले ,
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज सुबह जौरा तहसील के नंद गांगोली गांव में दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। इस डेयरी में केमिकल व अन्य खतरनाक सामग्री से नकली व मिलावटी दूध बनाया जा रहा था। यह डेयरी मोहन शर्मा की बताई गई है, जो लंबे समय से मिलावटीअ दूध का कारोबार कर रहा है। मौके पर 600 लीटर बना हुआ मिलावटी दूध मिला है। आरएक केमिकल 35 लीटर, 4 बाेरों में 100 किलो माल्टाे डेक्सट्रिन पाउडर, तीन टीन में 45 लीटर रिफाइंड ऑयल, पांच किलो डिटर्जेंट पावडर और 12 लीटर हाइड्राेजर पर ऑक्साइड मिला है। प्रशासन की टीम ने डेयरी को सील कर दिया है। सेंपल लेने के बाद डेयरी संचालक पर एफआइआर दर्ज कराने की भी तैयारी चल रही है।

Follow Us On You Tube