71 साल अंग्रेजों के हवाले रही थी ललितपुर की सरकार

ललितपुर : नगर पालिका परिषद चुनाव में अब भले ही चुनाव से चयन होता है, लेकिन आजादी से भले 71 साल तक शहर की सरकार अंग्रेजो के हवाले रह चुकी है। देश आजाद हुआ, प्रकिया बदली और फिर लोगों ने मतदान कर अपनी अपनी सरकार को चुनने लगे।
नगर पालिका के चुनाव भी किसी विधायक के चुनाव से कम नहीं होते। मतदाताओ में वही उत्साह और उमंग नजर आता है। ललितपुर नगर पालिका परिषद की नींव स्वतंत्रता संग्राम के 13 साल बाद ही पड़ गई थी। साल 1870 में नगर पालिका के गठन के लिए अधिसूचना जारी की गई।…

Continue Reading